राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के एनसीसी आर्मी विंग के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर को सिटी मॉल में फ़्लैशमोब कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
एनसीसी अधिकारी डॉ पारुल सिंह ने बताया कि कैडेट्स ने देशभक्ति के गानों पर फ़्लैशमोब कार्यक्रम को प्रस्तुत किया।
उक्त प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कैडेट्स ने एनसीसी के ध्येय वाक्य एकता एवं अनुशासन को लोगों के समक्ष प्रस्तुत कियाI लगभग 50 कैडेट्स ने एक तारतम्यता बनाते हुए एक दुसरे के सहयोग से लगभग 10 दिन के परिश्रम से यह कार्यक्रम तैयार किया।
महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ प्रेरणा शर्मा ने कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनसीसी के इस प्रकार के कार्यक्रम कैडेट्स के व्यक्तित्व के विकास में सहायक होते हैं साथ ही चरित्र निर्माण, निस्वार्थ सेवा एवं साहसिक भावना के आदर्श विकसित करते हैं।
कार्यक्रम में कुल 100 कैडेट्स महाविद्यालय से उपस्थित रहेI ग्रुप कमांडर कर्नल एस. सुधांशु सेखर सेना मैडल की उपस्थिति एवं अनुमति से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम संपन्न होने पर ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उनकी हौसलाअफजाई कीI 7 राज गर्ल्स बटालियन की कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुधा के. वी. ने कैडेट्स की तारीफ की तथा बताया कि पिछले लगभग तीन वर्षों से कैडेट्स प्रति वर्ष यह कार्यक्रम सिटी मॉल में कर रहे हैं तथा भरपूर जोश, ऊर्जा एवं उत्साह से कार्यक्रम में सहभागिता करते हैं।
महाविद्यालय से प्रोफ़ेसर टी. एन. दुबे, प्रोफ़ेसर दीपा स्वामी, डॉ धर्म सिंह मीणा कार्यक्रम में उपस्थित रहेI दर्शकों में उपस्थित सुश्री छाया मीणा ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुति बहुत ही धमाकेदार एवं अनुशासन की भावना से ओतप्रोत थी तथा समस्त दर्शकों ने कार्यक्रम का बहुत अधिक आनंद लिया है।
बटालियन से सूबेदार मेजर जसवंत सिंह, सूबेदार भूप सिंह, हवलदार रंजन, हवलदार मुरुगेसन, हवलदार प्रवीण खान, जीसीआई लक्की भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।