देवेंद्र सक्सेना, कोटा, राजस्थान, 6-1-2026 : राराजकीयजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा कांफ्रेंस हॉल में 7 जनवरी भारतीय ज्ञान परंपरा व संस्कार भारती के सौजन्य से संस्कार भारती अखिल भारतीय विमर्श एवं प्रशिक्षण प्रमुख अरूण कुमार शर्मा का सविंधान के कला पक्ष पर व्याख्यान कार्यक्रम साढे बारह बजे कॉन्फ्रेंस हॉल एवं पुस्तक मेले का शुभारंभ बारह बजे सभागार में रखा गया है।
प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ भगवती प्रसाद सारस्वत कुलगुरू कोटा विश्वविद्यालय कोटा, अतिविशिष्ट संस्कार भारती अखिल भारतीय विमर्श एवं प्रशिक्षण प्रमुख अरूण कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक डाॅ 0 विजय कुमार पंचोली,मेडिकल कालेज की प्राचार्य डॉ 0 संगीता सक्सेना होगें।
इस अवसर पर संस्कार भारती के पदाधिकारी अध्यक्ष हरिहर बाबा, उपाध्यक्ष भीष्म कुमार चौहान, महामंत्री देवेंद्र सक्सेना,मंचीय कला प्रमुख डॉ 0 संगीता सक्सेना, दृश्य कला प्रमुख शंभू चौबदार आदि उपस्थित रहेंगे।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ