राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में कल दिनांक 20 जनवरी 2024 को चित्रकला विभाग के तत्वावधान में वार्षिक चित्र प्रदर्शनी “सृजन” का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शनी में चित्रकला विभाग की छात्राओं द्वारा बनाए गए 75 चित्रों का प्रदर्शन किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि कोटा लघु चित्र शैली के प्रख्यात वंश परंपरागत चित्रकार श्री मोहम्मद लुकमान रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद लुकमान द्वारा चित्र बनाकर छात्राओं के सम्मुख अपनी कला का प्रदर्शन भी किया गया।

प्रदर्शनी में श्री मोहम्मद लुकमान द्वारा बनाए गए कोटा लघु चित्र शैली के चित्रों का प्रदर्शन भी किया गया।

डॉ अनीता तम्बोली, डॉ. प्रभा शर्मा, डॉ. रेणु शर्मा, डॉ. मीरा गुप्ता एवं महाविद्यालय के अन्य समस्त संकाय सदस्यों और छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों की सराहना की।

महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ अनीता तंबोली ने छात्राओं को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाते हुए चित्रों के निर्माण की प्रेरणा दी ।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने छात्राओं के इतने सुन्दर प्रयासों हेतु उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे भी इस तरह की गतिविधियां आयोजित करने हेतु प्रेरित किया ।

प्रदर्शनी में जिन छात्राओं ने अपने चित्र प्रदर्शित किए थे उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।



 

Basic light whole chapter for students in 20 minutes