आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया।

विशेष शिविर के अंतिम दिवस पर प्रथम सत्र में ध्यान, शारीरिक व्यायाम व योग शिविर का आयोजन कर स्वयं सेविकाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ व सशक्त होने के महत्व को समझाया।

सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। शिविर के तृतीय सत्र में “गणतंत्र दिवस” की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति व तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सुन्दर रंगोली बनाई और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।

शिविर के चतुर्थ सत्र में समापन-समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.प्रवीण भार्गव, परीक्षा नियंत्रक, कोटा विश्वविद्यालय कोटा, विशिष्ट अतिथि श्री यज्ञदत्त हाड़ा , डायरेक्टर स्काउट गाइड, वर्तमान जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. रीना कुमारी मीणा थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कामना का त्याग करो, काम का नहीं। वासना का त्याग करो, वास का नहीं।

इस प्रकार उन्होंने छात्राओं को निरंतर जीवन में कर्म करने की प्रेरणा दी और श्रम करते हुए देश सेवा करने की ओर प्रोत्साहित किया। श्री यज्ञदत्त हाड़ा ने छात्राओं को उद्बोधित करते हुए आज की युवा पीढ़ी को देश सेवा की ओर प्रवृत्त होने का आह्वान किया।

जिला समन्वयक रीना मीणा ने भी छात्राओं को आगे बढ़ने और निरंतर देश सेवा की ओर तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित करते हुए पुरस्कार वितरण किया।

कार्यक्रम प्रभारी यशोदा मेहरा ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया और सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आयोजित समस्त गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि शिविर में आशु भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट थीम पर सुन्दर और आकर्षक सजावटी उत्पाद बनाकर छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा, डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी, श्रीमती मीरा गुप्ता, डॉ. अनीता तंबोली, डॉ.मनीषा शर्मा, डॉ. हिमानी सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन बीनू कुमावत ने किया और कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मिथिलेश सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।