हरिद्वार, 22 सितम्बर: इंडस्ट्रिय एरिया स्थित शिव बस्ती में छठा गणपति उत्सव धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कष्टों से मुक्ति पानी है तो भगवान गणेश का ध्यान और वंदन करें।
विघ्न विनायक भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलाप हिंदू संस्कृति को दर्शाने का सशक्त माध्यम हैं। युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की और अग्रसर होना चाहिए।
कुणाल सिंह ने कहा कि शिव बस्ती में प्रतिवर्ष गणपति महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिसमें सभी परिवार भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करते हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की आराधना करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर रोहित कुमार, रोहन मंडल, अभिषेक सोनकर, राहुल चैहान, विक्रम नाचीज आदि मौजूद रहे।