January 1, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता दिवंगत दिलीप कपिल के आवास पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया शोक व्यक्त

हरिद्वार: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने सोमवार को खड़खड़ी स्थित कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता दिवंगत दिलीप कपिल के आवास पहुंचकर दलीप के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खड़खड़ी में लंबे समय तक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे दिलीप कपिल की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे, स्व० दिलीप के बड़े भाई सुभाष कपिल ने बताया कि वह 45 वर्षों तक कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहा।

उसने कांग्रेस के बूथ लेवल से लेकर अनेक पदों पर कार्य किया और पार्टी के लिए संघर्ष के दौरान अनेक बार मुकदमों का सामना भी किया। हरीश रावत जी ने स्व० दिलीप के पुत्र देव ओर पत्नी रीटा कपिल को सांत्वना दी और ढांडस बंधाया।

इस अवसर पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पत्रकार गुलशन नैय्यर, पार्षद महावीर वशिष्ठ, सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सतीश गुजराल संजय रावल, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मधुकांत गिरी, गणेश दत्त, नारायण, ललित कपिल,हर्ष कपिल, राहुल कपिल, आदि उपस्थित रहे।

About The Author