Friday, October 17, 2025

समाचार

कांग्रेस गठबंधन में दरार को प्रमाणित करता है, उपराष्ट्रपति चुनाव- अरविन्द सिसोदिया 

  • ” मोदीजी हैँ तो मुमकिन है ” को सिद्ध किया उपराष्ट्रपति चुनाव नें – अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 10 सितंबर। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्याशी अरविन्द सिसोदिया नें उपराष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन के उम्मीदवार राधाकृष्णन को मिली तय संख्या से अधिक मतों से जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की नीतियों की जीत बताया और उनके प्रति बड़े हुये विश्वास का प्रमाण बताया है।

वहीं उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस गठबंधन में दरार को भी प्रमाणित करता है। क्योंकि उनके कुछ वोट भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार को मिले हैँ।

सिसोदिया नें कहा की ” प्रधानमंत्री मोदीजी प्रत्येक चुनाव को पूरे मनोयोग से लड़ते हैँ वे पूरा परिश्रम करते हैँ। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को खड़ा करके छुट्टी मनाने चली जाती है, इसी तरह की गैर जिम्मेवारी और उपेक्षा भरी लापरवाही उपराष्ट्रपति चुनाव में भी कांग्रेस हाईकमान द्वारा उनके उम्मीदवार के साथ की गईं। जिसका नतीजा उन्हें उनके तय सुदा वोट भी नहीं मिल पाये।

प्रधानमंत्री मोदीजी नें चुनाव को गंभीरता से लिया, सांसदों की बैठक हुई, वोट डालने का तरीका बताया गया। वोटिंग के प्रति जबाबदेही हेतु टीम वर्क किया गया। जबकि इंडी गठबंधन द्वारा महज बयानबाजी होती रही, जमीनीस्तर पर कुछ ठोस नहीं था, जिससे वे अपनी तय संख्याबल को भी प्राप्त नहीं कर सके।

सिसोदिया नें कहा प्रधानमंत्री मोदीजी जनता से सीधे जुड़ कर काम करते हैँ, पूरा समय देते हैँ, इसीलिये आज भी विश्व के सबसे अधिक एप्रूवल वाले नेता हैँ। उनमें जबरदस्त निर्णय क्षमता है।विदेशों द्वारा उत्पन्न इन विषम परिस्थितियों में वे देश की आवश्यकता हैँ। देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

उन्होंने कहा की कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दल सिर्फ झूठ, भ्रम और आपत्तिजनक भाषा के कारण जनविश्वास खो रहे हैँ। इसी कारण इंडी गठबंधन में आंतरिक दरार भी आरही है जो इस चुनाव में साफ नजर आई है, यह आगे चल कर और अधिक गहरी होगी। कांग्रेस से उसके कुछ साथियों का अलग होना तय है।

About The Author