October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कुलपति प्रो ओ पी एस नेगी ने किया परीक्षा केंद्र 77 का औचक निरिक्षण

दिनांक 8 अगस्त 2022 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में संचालित हो रही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा का मा कुलपति प्रो ओ पी एस नेगी द्वारा औचक निरीक्षण किया।

परीक्षा केंद्र के सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ सी एस नेगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मा कुलपति महोदय ने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया जिसमे उन्होंने अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

परीक्षा केंद्र की सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद रही।

वरिष्ठ परीक्षा केन्द्राध्यक्ष व परिसर के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने मा कुलपति का पुष्प देकर स्वागत किया व कहा कि इस परिसर को परीक्षा कराने का अनुभव है, यहां परीक्षार्थियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस दौरान उत्त० मुक्त विवि परीक्षा समिति के डॉ एस के नौटियाल, देवेन्द्र भट्ट, सुरेंद्र नौडियाल, जोत सिंह भंडारी, रविंद्र फ़र्श्वान आदि उपस्थित थे।

About The Author