सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक रुड़की के वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चित्र प्रदर्शनी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

विभाग की सहायक निदेशक डॉक्टर संतोष आशीष ने बताया कि यह चित्र प्रदर्शनी मेरी माटी मेरा देश–मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन पर आधारित है। इसके तहत उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है, जिन्होंने अपना जीवन इस देश के लिए बलिदान किया। इस योजना के तहत सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

चित्र प्रदर्शनी के जरिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना संबंधी विस्तृत जानकारी के साथ महात्मा गांधी की जीवनी को भी दर्शाया जाएगा। उत्तराखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी इस चित्र प्रदर्शनी में संकलित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा करेंगे।

About The Author