हरिद्वार: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज उत्तराखंड के हरिद्वार में 4,755 करोड़ रुपये की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्थानीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, सांसद नरेश बंसल, उत्तराखंड के मंत्री तथा अन्य सांसद-विधायक और अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Img 20240213 Wa0054

उत्तराखंड में आज जिन 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनके निर्माण से उत्तराखंड विकास की तेज रफ्तार को हासिल करेगा। इनसे चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए आवागमन में सुगमता होगी।

इनसे उत्तराखंड की अन्य राज्यों से सड़क संपर्क सुविधा बढ़ने से आर्थिक एवं सामाजिक विकास को तेज गति भी मिलेगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरिद्वार में 4750 करोड़ रुपये से अधिक लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग की 30 परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर 181 करोड़ की लागत से नवनिर्मित तीन किलोमीटर लंबे दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर समेत कुल दो परियोजनाओं का लोकार्पण और राज्य की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

भानियावाला देहरादून से ऋषिकेश मार्ग पर 742 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर लंबे चार लेन के चौड़ीकरण के कार्य, खरसोनक्यारी से नौगांव तक 454 करोड़ की लागत से 36 किलोमीटर लंबी दो लेन के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य।

ऋषिकेश से गंगोत्री मार्ग पर 375 करोड़ की लागत से 30 स्थानों पर भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्य, रुद्रप्रयाग से केदारनाथ मार्ग पर 101 करोड़ की लागत से छह स्थलो पर भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्य।

राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर छह करोड़ की लागत से तीन सेतुओं का सुरक्षात्मक कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग 507 पर सड़क सुरक्षा के कार्य, ऋषिकेश में श्यामपुर रेलवे फाटक के निकट सात करोड़ की लागत से वैली ब्रिज के साथ चार लेन के चौड़ीकरण।

रुद्रप्रयाग में 48 करोड़ की लागत से पुरानी सुरंग का पुनर्वास और मंडल में चोपता मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य, धरासू से यमुनोत्री मार्ग पर 193 करोड़ की लागत से 15 स्थानों पर भूस्खलन के उपचार कार्य, गुमखाल से दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण के कार्य।

और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 692 करोड़ की लागत से छह किलोमीटर लंबे कोटद्वार बाईपास के निर्माण कार्य का शिलान्यास गडकरी ने रिमोट का बटन दबा कर किया।

About The Author