- देश का अभिमान हैं एक वीर सैनिक। परिवार का आधार है वीर जवान।
- आज एक प्रयास उस अमिट अमर बलिदान को जीवन पर्यन्त सर्वस्व याद करने के क्रम में ,जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी ।।
आज दिनांक28 अगस्त 2025 को वीर जवान अमर बलिदानी शहीद राइफलमैन मंदीप सिंह रावत, सेना मेडल मरणोपरांत की सप्तम शहादत दिवस पर रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार , एवं हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर कोटद्वार विद्यालय में गया ।
चित्रकला प्रतियोगिता प्रारंभ पूर्व विद्यालय परिवार के गुरुजनो, व ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों ने शहीद मनदीप सिंह रावत के चित्र में पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
अमर शहीद मनदीप सिंह रावत स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद जवान के बलिदान दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता में अलग अलग स्तरों के माध्यम से विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया है ।
इस आयोजन का उद्देश्य बलिदान को हम एक स्मृति मंच के माध्यम से विभिन्न प्रतिभाओ मंच प्रदान करने से है । जिसमें प्राथमिक वर्ग, उच्च प्राथमिक वर्ग, माध्यमिक वर्ग के मध्य आयोजित किया गया ।
प्रतियोगिता को तीन स्तरों में वर्गीकृत किया गया ।
प्राथमिक स्तर ( कक्षा 1 से 5)
उच्च प्राथमिक स्तर(कक्षा 6 से 8)
माध्यमिक स्तर(कक्षा 9 से 12 ) तक रहे ।
जिसमें आज विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का कार्य किया गया ।
यह बेहद भावुक क्षण था। किसी भी माता-पिता के लिए अपने प्रिय पुत्र को आजीवन उसकी कमी को
महसूस करना।
नम आंखों के बीच शहीद मनदीप सिंह रावत की माताजी श्रीमती सुमा देवी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
शहीद मंदीप सिंह रावत जी की माता जी श्रीमती सुमा देवी जी को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुकरेती जी प्रधानाचार्य
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार , द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया।
शहीद मंदीप सिंह रावत जी की स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 104 विद्यार्थियो के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
चित्रकला प्रतियोगिता तीन स्तरों में आयोजित की गई जिसमें
*प्राथमिक स्तर* कक्षा 1से 5 तक
प्रथम पुरस्कार अक्षा (कक्षा तृतीय)
द्वितीय पुरुस्कार नैतिक (कक्षा चतुर्थ)
तृतीय पुरुस्कार देवांश (कक्षा तृतीय)
*उच्च प्राथमिक* स्तर कक्षा 6 से 8
प्रथम पुरुस्कार आयुषी (कक्षा सप्तम)
द्वितीय पुरुस्कार शैली (कक्षा सप्तम)
तृतीय पुरुस्कार आराध्या (कक्षा षष्ठ)
*माध्यमिक स्तर* कक्षा (9से 12 तक)
प्रथम पुरुस्कार अदिती ध्यानी(कक्षा द्वादश)
द्वितीय पुरुस्कार सोनम (कक्षा दशम)
तृतीय पुरुस्कार आरोही ध्यानी (कक्षा दशम ) रहे ।
ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड द्वारा श्रीमती सुमा देवी जी को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट स्वरूप किया गया ।
एवं विजेता प्रतिभागियों को समाज सेवी श्रीमती परिणीता कंडवाल जी विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्री मनोज कुकरेती जी द्वारा सम्मानित किया गया ।
चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्री दीपक रावत जी( देवभूमि आर्ट गैलरी के संस्थापक) रहे।
कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार के रूप में श्री रोहित बलोधी जी, श्री चंद्र प्रकाश जी रहे ।
एवं श्री प्रदीप नौटियाल जी प्रधानाचार्य हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर , श्री प्रयाग जी आंचल अग्रवाल जी गुरुजनों ने अपना अमूल्य योगदान दिया गया ।
इस कार्यकम में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराराखंड के अध्यक्ष शिवम् नेगी, महासचिव उत्कर्ष नेगी, कोषाध्यक्ष सौरव धूलिया, उपाध्यक्ष शालिनी नेगी स्वयंसेवक , सुशांत कोहली, प्राची कंडवाल , एवं विद्यालय परिवार जन आदि मौजूद रहे।