December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटद्वार के अनुग्रह अग्रवाल की बड़ी कामयाबी- चार्टर्ड एकाउन्टेट (CA) की परीक्षा की उत्तीर्ण

नवल टाइम्स न्यूज़, 09-7-2025 : अनुग्रह अग्रवाल पुत्र प्रो० (डॉ०) विजय कुमार अग्रवाल निवासी गोबिन्दनगर कोटद्वार ने चार्टर्ड एकाउन्टेट (ICAI) की अन्तिम परीक्षा अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण की ।

अनुग्रह अग्रवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली से बी० कॉम आनर्स की परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की उसके बाद सी०ए० की तैयारी कर चार्टर्ड एकाउन्टीट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया ।

अवगत कराना है कि अनुग्रह अग्रवाल की बड़ी बहिन दुबई में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर सेवारत् है तथा दूसरी बहिन भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान BARC भाभा एटोमिक रिसर्च केंद्र मुम्बई में परमाणु वैज्ञानिक के प्रथम श्रेणी के राजपत्रित पद पर सेवारत है।

अनुग्रह के पिताजी प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल 40 वर्षो से उत्तराखण्य सरकार में उच्च शिक्षा मे सेवारत हैं, वर्तमान में प्रो० विजय कुमार अग्रवाल राजकीय स्नातकोत्तर व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी में प्राचार्य के पद पर सेवारत् है।

प्रो० विजय कुमार अग्रवाल को Best Principle of the year का अवार्ड उतराखड के मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से प्राप्त हुआ है, अनुग्रह अग्रवाल की माताजी श्रीमती शशि अग्रवाल एक सफल गृहणी हैं।

अनुग्रह अग्रवाल को नवल टाइम्स की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

About The Author