October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

जानकीनगर कोटद्वार स्थित विद्यालय रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह २०२५ एवं स्व० कमला नेहरू सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अति विशिष्ट अतिथि बीजीयू के वाइस चांसलर प्रो० डॉ० पी एस राणा , विशिष्ट अतिथि तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय, मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस एएचटीयू प्रभारी सुमनलता जी कार्यक्रम मार्गदर्शक मीनाक्षी शर्मा एवं राधेश्याम शर्मा प्रबंधक के पी नैथानी प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में 33 छात्र छात्राओं को स्व० कमला नेहरू सम्मान एवं 14 हाईस्कूल एवं 19 इंटरमीडिएट छात्र छात्राओं को मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह, एवं कक्षा 6 से 12 तक के 19 छात्र छात्राओं को 01अप्रैल से 30सितंबर तक शत प्रतिशत उपस्थिति सम्मान प्रदान किया गया।

प्रो० डॉ० पी एस राणा एवं तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने छात्र छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान की जाती है।

यहां के छात्र देश के विभिन्न क्षेत्र में आज नाम रोशन कर रहे हैं। एएचटीयू प्रभारी सुमनलता ने छात्र छात्राओं को मानव तस्करी पर संबोधित किया।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इंटरेक्ट क्लब की टीम द्वारा राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में स्व० रितेश शर्मा जी की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 15 रक्त यूनिट का रक्तदान हुआ।

कार्यक्रम संचालक एवं संयोजक रोहित बलोदी रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, आचार्य वृंद एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

About The Author