- आस्था सक्सेना ने वतन पर जो फिदा होगा अमर वह नौ जवा होगा की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया
कोटा: नगर की अनेक संस्थाओं ने मिलकर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें नवयुवकों ने रक्तदान शिविर भी लगाया।
कार्यक्रम में पुलवामा अटैक के बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए , शहीदों के परिवारों और अन्य वीर सैनिकों का भी अभिनंदन किया गया ।
NCC के कैडेट्स ने पुलवामा अटैक की घटना और सर्जिकल स्ट्राइक की जीवंत प्रस्तुति दी ।
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका आस्था सक्सेना के देश भक्ति गीत “वतन पर जो फ़िदा होगा , अमर वो नौजवां होगा “से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायालय श्रीमान सत्यनारायण व्यास सम्मानित अतिथि माननीय विधायक श्रीमान संदीप शर्मा जी थे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने आस्था सक्सेना को शाल ओढाकर सम्मानित किया।
इस अवसर बड़ी संख्या में सैनिक और उनके परिवार के सदस्य, रवीन्द्र त्यागी, आयोजक समिति के ईश्वर शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, सुरेश उपाध्याय, अशोक औदिच्य जसपाल आहलुवालिया आदि मौजूद थे।
आयोजक संस्थाओ में नाम सर्व ब्राह्मण समाज, कुमाऊ समाज, जिला बाॅडी बिल्डिंग संघ, जिला वेट लिफ्टिंग संघ, जिला पावर लिफ्टिंग संघ डा 0 भीम राव अम्बेडकर सामाजिक समरसता समिति, जिला शतरंज संघ आदि रहे।