देवेंद्र सक्सेना, कोटा: ऑपरेशन मेहंदी विषय पर मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने सुझाव दिए।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोटा महानगर की सचिव एडवोकेट सोनल विजयवर्गीय ने बताया कि आज दिनांक 27 सितम्बर 2025 को ऑपरेशन मेहंदी विषय पर राठौर छात्रावास छोटा चौराहा दादाबाड़ी कोटा पर कोटा शहर की 70 बालिकाओं और मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
अध्यक्ष कोटा महानगर खुशाल गुप्ता ने बताया कि पूरे कोटा शहर में आगामी दिनांक 08 और 09 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ के उपलक्ष पर कोटा शहर के 10 सेंटर लगभग प्रमुख मंदिरों पर 70 मेंहदी कलाकार अपनों का हाथ अपनो के साथ मातृशक्ति को न्यूनतम शुक्ल से मेंहदी लगाकर सकारात्मक संदेश देगी और उक्त मेंहदी लगाकर मेंहदी कलाकार को स्वरोजगार अवसर उपलब्ध होगा।
कार्यशाला की संयोजक एडवोकेट सुमित्रा कुमावत सह संयोजक ब्रजेश विजय चितौड़ प्रांत सचिव प्रमोद राठौर ,महिला आयाम प्रमुख भावना जैन और श्वेता विजय सह सचिव पुष्पलता मालवीय संरक्षक शिव चरण मेवाड़ा,पर्यावरण आयाम प्रमुख नंद किशोर मेहरा ,संगीता राठौर, प्रांत विधि आयाम प्रमुख धीरेंद्र धाकड़,पंकज मिश्रा, कविता नामदेव,गजेंद्र मेहता, तुषार गुप्ता, अविनाश मीणा उक्त कार्यशाला में कोटा महानगर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।