राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के कैंपस प्लेसमेंट एवं करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में 10 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक कौशल विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण विषय पर नांदी फाउंडेशन के सहयोग से 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के 85 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आज कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ज्योति सिडाना ने पिछले 6 दिनों के कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की. डॉ. सिडाना ने बताया कि इन छः दिनों में बच्चों ने आत्मविश्वास, समूह चर्चा, व्यक्तित्व निर्माण, निर्णय प्रकिया, साक्षात्कार की तैयारी, स्मार्ट लक्ष्यों को चुनना, अपनी कमजोरियों और योग्यताओं को पहचानना, भाषा एवं अभिव्यक्ति, बॉडी लैंग्वेज इत्यादि पक्षों को सीखा।
यह प्रशिक्षण नांदी फाउंडेशन जयपुर से पधारे ट्रेनर सुश्री राधा यादव और श्रीमती दिव्या पंवार मैडम के माध्यम से छात्राओं को दिया गया।
ट्रेनर्स ने सम्पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाली 7 छात्राओं जेनब, सानिया, रौशनी, तमन्ना, अर्शिया, अक्षरा, और हर्षिता को बेस्ट पार्टिसिपेशन हेतु पुरस्कार भी प्रदान किये एवं सभी सहभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
प्राचार्य प्रो. सीमा चौहान ने बताया कि छात्राओं का उत्साह देखते हुए और उनके फीडबैक के आधार पर इस तरह के प्रशिक्षण पहले भी आयोजित होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि डिग्री के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण भी अनिवार्य हैं क्योंकि तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास भी आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए जरुरी है. प्रशिक्षण के दौरान प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. धर्म सिंह मीणा, डॉ. पारुल सिंह, डॉ. गिरेन्द्र पाल सिंह, एवं महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य श्रीमती मीरा गुप्ता, प्रो. सुनीता शर्मा ने भी छात्राओं को संबोधित कर उत्साह वर्धन किया और विजेता छात्राओं को बधाई दी।


More Stories
गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अब 25 नवंबर को होगा अवकाश
लेखक गांव उत्तराखंड के साहित्यकारों पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
सेवा निवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन हिंडोलाखाल ( देवप्रयाग) का गठन, जबरचंद कुमाई अध्यक्ष व त्रिलोक सिंह बने सचिव