देवेंद्र कुमार सक्सेना,कोटा, राजस्थान,20- 1-25 : जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित फिल्म ‘ नुक्कड़ नाटक ` देश की कच्ची बस्तियों के गरीब बच्चों को ‘ शिक्षा ‘ की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाज के पिछड़े परिवारों को उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने की एक अथक कोशिश की मर्मस्पर्शी कहानी है।
शिक्षा की मूलभूत आवश्यकता को जन जन तक प्रसारित करने की एक पुरज़ोर कोशिश ।
फिल्म में राजस्थान की एक्टर प्रोड्यूसर बेटी मौलश्री ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म के निर्देशक और पटकथा लेखक तन्मय शेखर हैं।
संगीतकार पार्थेश मेनन हैं।20.01.25 को इसकी स्क्रीनिंग “सिनेमा ऑन व्हील्स” में प्रदर्शित की गई। समापन पर जयपुर के अनेक बुद्धिजीवियों ने फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर प्रशंसात्मक टिप्पणियां दी।
कला संस्कृति सेवी देवेन्द्र सक्सेना ने बताया कि प्रोड्यूसर एक्टर मौलश्री कोटा की शिक्षा विद प्रो 0 संगीता सिंह एवं सतीश कुमार देव की होनहार पुत्री हैं इस उपलब्धि पर कोटा सहित राजस्थान के कई प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना