November 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा : कुलगुरू प्रो0 सारस्वत द्वारा संस्कार भारती संविधान के कला पक्ष के बेनर का विमोचन

कोटा, 26 – 11-2025 :  संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कोटा महानगर ने संविधान के कला पक्ष पर 26 नवंबर से 26 जनवरी 2026 तक चलने वाले राष्ट्र व्यापी अभियान का श्री गणेश किया।

आज दिनांक 26 नवंबर को कोटा विश्वविद्यालय कोटा में प्रातः 11 संविधान कला पक्ष बेनर का विमोचन प्रो0 भगवती प्रसाद सारस्वत, कुलगुरू कोटा विश्वविद्यालय कोटा, संस्कार भारती कोटा अध्यक्ष श्री हरिहर बाबा, महामंत्री श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना ने किया।

संविधान के कला पक्ष पर पहला पीपीटी प्रदर्शन राज जेडीबी कला कन्या महाविद्यालय में…..

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में दोपहर 12 बजे संस्कार भारती कोटा महानगर ने प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान, पुलिस अधिकारी रानी शर्मा आदि की उपस्थिति में कला कन्या महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा, राष्ट्रीय सेवा योजना, इतिहास विभाग, राजनीति विभाग आदि के बीच वरिष्ठ संकाय सदस्य व भारतीय ज्ञान परंपरा की समन्वयक प्रेरणा शर्मा एवं संस्कार भारती के महामंत्री देवेंद्र सक्सेना ने पी पी टी द्वारा संविधान के कलात्मक पक्ष का सुंदर चित्रण किया।

डॉ 0 उमा बडौलिया राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से संविधान पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

स्वागत डॉ 0 यशोदा मेहरा, आभार डॉ0 मिथिलेश सोलंकी ने किया।

About The Author