• स्वस्थ शरीर स्वच्छ मन अपना सभ्य समाज बनायेंगे। 
  • नया सवेरा नया उजाला इस धरती पर लायेंगे।। 

देवेंद्र सक्सेना, कोटा: हर रविवार की भांति ,क्लीन कोटा ग्रीन कोटा के तहत “कोटा कम्युनिटी” का यह 58 वां सफाई अभियान था, इस दोरान बूंदी रोड स्थित बड़गाव बावड़ी की सुबह 6:30 बजे से 10 बजे तक साफ-सफाई की व 20 कट्टे कचरा इकट्ठा किया।

इस प्रकार सेकड़ो ऐतिहासिक बावड़ियों मंदिरो के पार्क नदियों के किनारो पर प्रत्येक रविवार अनवरत कार्य युवा कर रहे है निस्वार्थ कार्य कर ये युवा टीम का उदेश्य है कि हम इस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री जी का भी साथ देना चाहते है कोटा कम्युनिटी के फाउंडर गुलशन मनवानी जी ने बताया, इस सफाई अभियान मे प्रहलाद, रिया, मोहित,अशोक किरड, सोमिल, अभिषेक,दीपक, ऋषभ, कार्तिक ,महेश व अन्य सदस्य शामिल रहे।

गायत्री परिवार के मीडिया समन्वयक देवेंद्र सक्सेना एवं धर्मेंद्र चौरसिया ने कहा कि कोटा कम्युनिटी का उदेश्य कोटा के लोगो मे मन्दिर, चंबल नदी,पर्यटन स्थल, हेरिटेज प्लेस व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरूक करना है।

उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार भी आचार्य श्रीराम शर्मा जी के सूक्ष्म संरक्षक में लगभग 100 वर्षों से लगातार “स्वस्थ शरीर स्वच्छ मन अपना सभ्य समाज बनायेंगे” का संदेश देश में फैला रहा है।

About The Author