नवल टाइम्स न्यूज़, 17 जून 2024 : कोटा गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी की बाल प्रतिभा ने पार्क में हरिओम झा के मार्गदर्शन में शारीरिक और मानसिक विकास बढ़ाने वाले खेल खेले।

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के तबला वादक वरिष्ठ नागरिक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने राष्ट्र प्रेम, एकता समता, माता पिता की आज्ञा, पर्यावरण संरक्षण, मानसिक बौद्धिक विकास व जीवन मूल्यों के सूत्र बताये आत्म विकास के सूत्र बताये।

उन्होंने  कहा कि आत्म हत्या कायरता है उससे बचना चाहिए

इस अवसर पर पत्रकारिता से जुड़े पुरूषोत्तम चौबदार ने अल्प बचत का सुझाव दिया।

हरिओम झा ने कहा कि प्रत्येक रविवार को प्रातः शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम में और अधिक बच्चे शामिल हो सीखें ऎसा प्रयास किया जाएगा।

अंत में बच्चों ने नर से नारायण बन प्रभु ऐसा ज्ञान हमें देना गीत का अभ्यास किया तथा भारत माता की जय, एक बनेंगे नेक बनेंगे, हम सुधरेंगे जग सुधरेगा, हम बदलेंगे युग बदलेगा

मानव मात्र एक समान, परम पिता की सब संतान नशा एक धीमी आत्म हत्या आदि जय घोष लगाये।।