कोटा राजस्थान: गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी माला रोड में छट पूजा का आयोजन किया गया संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कोटा महानगर के महामंत्री देवेंद्र सक्सेना ने बताया कि
“छट पूजा एक ऐसी पूजा, जिसमें पंडित-पुजारी नहीं होते हैं सभी परम्परानुसार सूर्य देवता जल देवता की साक्षी में पूजा अर्चना करते हैं यहां डूबते सूर्य को भी पूजते हैं और उगते सूर्य को भी यहां व्रती जाति-समुदाय से परे हैं जिसमें बिहारी ,भोजपुरी आदि भाषा में सुमधुर लोकगीत गाते हैं
पकवान घर में ही बनते हैं घाट व पूजा स्थल पर कोई ऊंच-नीच नहीं होती है जिसमें प्रसाद अमीर-गरीब सब एक साथ श्रद्धा से ग्रहण करते हैं
आमंत्रित अतिथि
संस्कार भारती कोटा महानगर के महामंत्री देवेंद्र सक्सेना ने सामाजिक सौहार्द, सद्भाव, शांति, समृद्धि और सादगी के महापर्व छठ की सभी प्रदेश गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी वासी देशवासियों को शुभकामनाएँ दी l
इस अवसर पर 36 घंटे निर्जल व्रत के बाद प्रातः वर्षा और शीत लहर में डॉ 0 संगीता सक्सेना, श्रीमती सीमा दिग्विजय नाथ द्विवेदी, ऊषा वीर कुंवर सिंह, रिंकू प्रदीप कुमार सिंह, नीतू हरिओम झा, रबिता मुकेश सिंह, नीतू विनोद कुमार सिंह, सुनीता प्रवीण कुमार,अर्चना सुधीर कुमार सिंह, सरोज रामविलास, नीरज मनीष कुमार, सूरज तिवारी, बीना आशीष तिवारी, पम्मी संतोष कुमार पाठक, सुनीता प्रवीण गुप्ता,करूणा मनोज कुमार, ममता, एस के चौधरी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित विभिन्न राज्यों के लोगों सूरज देवता को सामुहिक अर्घ्य दिया। प्रसाद का वितरण किया ।
इस अवसर पर सभी ने यश कुमार द्विवेदी को जन्म दिवस की बधाई दी।

More Stories
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कोटा में साठ हजार तथा जन्म शताब्दी समारोह में असंख्य व्यक्ति भाग लेंगे- प्रभा शंकर दुबे
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम—सांसद त्रिवेंद्र रावत
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पतंजलि विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में करेंगीं शिरकत