कोटा: गुरु नानक हाउसिंग में एकता समता और स्नेह की होली के रंगो में सभी उपासना पूजा पद्धति के हिंदुस्तानियों हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि व सभी प्रांतो (उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, उडीसा, बंगाल आदि) भाई बहनों ने होली खेल कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया।
समन्वयक देवेंद्र कुमार सक्सेना व हरिओम झा ने बताया कि वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र संगीता, रमेश धाभाई, , सरदार त्रिलोक सिंह ..दैवानंद , गिरिराज , रमाकांत , रिंकू प्रदीप ,मीना लोकेश , शंकर चटर्जी, संगीता-देवेंद्र , ऊषा – वीरकुंवर , सीमा – दिग्विजय नाथ , नूतन-हरिओम , लिज्विना मोइनुद्दीन , शीला भंडारी, रीना- मनोज , वीणा – प्रमोद ,बीना आशीष, प्रीति सोनी,हर्षा – राकेश , अनिता नरेंद्र , युवा टीम तृप्ति, राघव,शिवराज, हृदय कुमार, गौरव, मेघा सहित बड़ी संख्या में बड़े, युवा, नन्हे बच्चे मौजूद थे।