आस्था मेलोडी संगीत गुरूकुल के सहयोग से चतुर्थ श्रीमती बिमला देवी मल्होत्रा स्मृति भक्ति संगीत समारोह आकाशवाणी कालोनी कोटा में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग कोटा की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा, अध्यक्षता वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका श्रीमती संगीता सक्सेना, अति विशिष्ट अतिथि मीरां मां बजारी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सीए श्री राजीव बजारी, वरिष्ठ कवि विश्वामित्र दाधीच, साहित्य कार श्री रघुनंदन हठीला थे।
सभा को आध्यात्मिक चिंतक मीरां मां एवं अन्तरराष्ट्रीय गायत्री परिवार के सदस्य प्रज्ञा पुत्र देवेंद्र सक्सेना ने माता विमला देवी मल्होत्रा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रेरित किया।
संस्था के सचिव राजीव मल्होत्रा ने बताया कि संगीत सभा का शुभारंभ ललित मल्होत्रा ने गणेश वंदना से किया उंहोने एक प्रेरणादायक गीत कठिन डगर है सुमधुर स्वर में गाया,
मुख्य अतिथि अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग सुनीता डागा ने ” श्याम तेरी वंशी पुकारे राधा नाम,, कार्यक्रम अध्यक्ष कोटा की वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका संगीता सक्सेना ने ” जियरा सुमिरन कर हरि नाम व रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, तथा देवेंद्र कुमार सक्सेना के साथ मन की पवित्रता पर युगल प्रज्ञा गीत ” हमने आंगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगे भगवान मन का मेल नहीं धोया तो कैसे आयेंगे,,की प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि विश्व मित्र दाधीच ने भी मन की स्वच्छता पर गीत अपनी ओजस्वी वाणी में गाया वरिष्ठ सीए राजीव बाजारी ने ” मां तू कितनी अच्छी है,
वरिष्ठ गायक राजीव मल्होत्रा ने” तेरे नाम का सुमिरन करके मेरे मन सुख भर आया,,
संदीप शर्मा ने शिव वंदना मेरे नाथ भोले नाथ,, हरप्रीत कौर ने ” बड़ा नटखट हैं कृष्ण कन्हैया, हरभजन सिंह मथारू ने ” सुख के सब साथी दुख में न कोई, ज्योति गरिमा गुप्ता ने..पहाड़ी धुन में सुरीली गुरु वंदना , शुभांगी सिंह ने ” बाजे रे मुरलिया बाजे,,
ओम प्रकाश चतुर्वेदी, निमेश शर्मा ,, नागर जी, राकेश सिंह ने मंगल भवन , दीप्ति मल्होत्रा ने तू प्यार का सागर है, सुमन मल्होत्रा ने एक सहारा राम का सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी , ललित मल्होत्रा राजीव मल्होत्रा ने गुरु वाणी की युगल प्रस्तुति दी।
समापन में आरती व विश्व कल्याण हेतु शांति पाठ
श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना श्रीमती संगीता सक्सेना एवं मल्होत्रा परिवार ने किया।
संगीत संध्या में की बोर्ड पर सिराज खान, हारमोनियम पर संदीप शर्मा, आक्टोपेड पर विजय वर्मा, ढोलक पर सोनू, फोटो वीडियो पवन मुकेश, साउंड नागर साउंड ने चार चांद लगा दिए
आभार मुख्य आयोजक ललित मल्होत्रा राजीव मल्होत्रा ने किया।
संचालन ललित मल्होत्रा व संगीत गुरूकुल कोटा के देवेंद्र कुमार सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगीत रसिक मौजूद थे।