January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: छात्रा लावण्या मीणा द्वारा रचित कविता  “नारी नाम है संघर्ष का”

कोटा: कोटा राजस्थान के बी०ए० की छात्रा लावण्या मीणा द्वारा रचित कविता  नारी नाम है संघर्ष का ।

नारी नाम है संघर्ष का 

नारी नाम है संघर्ष का

‌नारी सार है जगत का

दुर्गा कहो या कहो लक्ष्मी

नारी अस्तित्व है जगत का “

“नारी कर्म है फल का

नारी धर्म है पुण्य का

जीवन की रक्षक कहो या कहो प्रेम की मूरत

नारी अस्तित्व है जगत का”

“नारी दर्पण है समाज का

नारी कल्याण है विश्व का

माता कहो या कहो मातृभूमि

नारी अस्तित्व है जगत का”

लेखिका : लावण्या मीणा

बीए ,कोटा राजस्थान

 

 

About The Author