October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: तेग़बहादुर मिलन केंद्र द्वारा मकर संक्रांति उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया 

देवेंद्र सक्सेना, कोटा, राजस्थान: गुरु तेग बहादुर मिलन केंद्र तानाजी नगर कोटा ने संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

केंद्र के संचालक तारा सिंह ने बताया कि लॉर्ड कृष्णा स्कूल सोगरिया में मकर संक्रांति पर्व उत्सव में मुख्य बौध्दिक कर्ता नवीन झा प्रांत निरीक्षक विद्या भारती ने सभी को सम्बोधित करते हुए पांच सूत्र कुटुंब प्रबौधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक दायित्व, विमर्श पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सत्येन्द्र जी ने की।

इस अवसर पर सभी बंधु अपने साथ तिल गुड़, गजक अथवा रेवड़ी साथ लेकर आए ।

कार्यक्रम स्थल पर निधि संग्रह य हेतु सभी स्वयंसेवक टोली रूप मैं धन संग्रह के लिए समाज मैं निकले हैं।

इस अवसर पर अनिल जल लार्ड कृष्णा स्कूल के संचालक संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा , दैवानंद बैरवा, देवेंद्र त्रिपाठी, शरद चौधरी, शंकर जी देवेंद्र सक्सेना, जितेंद्र सिंह, मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

About The Author