कोटा, राजस्थान,15 – 7 – 2025 : कला संस्कृति संगीत सेवी देवेंद्र सक्सेना ने अपने सहपाठी मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिहंजी से भेंट कर उन्हें पंडित सुरेश तातेड स्मृति ग्रंथ भेंट किया व 25 दिसंबर को आरंभ हो रहे पंडित सुरेश तातेड स्मृति कला संस्कृति साहित्य राष्ट्रीय पुरस्कार की जानकारी दी तथा शुजालपुर सरस्वती शिशु मंदिर की स्मृतियों को ताजा किया ।
सक्सेना के साथ आये संस्कृति सेवी पंडित सुरेश तातेड जी के पुत्र व अभिनव कला परिषद भोपाल के निदेशक /सचिव अतुल तातेड ने उच्च शिक्षा मंत्री को मधुवन एवं अभिनव कला परिषद भोपाल की स्मारिका भेंट की।
इस अवसर पर मडंल के वरिष्ठ सदस्य वैश्विक उच्च शिक्षा से जुड़े डॉ0 प्रकाश बरतूनिया, पूर्व कुलाधिपति भीम राव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्व विद्यालय लखनऊ, प्रो0 हरिमोहन बुधौलिया अतिथि आचार्य अंतराष्ट्रीय हिन्दी विश्व विद्यालय वर्धा ने भी सावन के पहले सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री जी का रूद्राक्ष की माला से अभिनंदन किया व महाकाल का प्रसाद भेंट किया।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित
कोटा: संघ ने मनाया महाराजा श्री सूरजमल जी का बलिदान दिवस
कोटा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) की बैठक आयोजित