Thursday, October 16, 2025

समाचार

कोटा: पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल जी को विभिन्न संस्थाओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

  • पंडित छन्नूलाल मिश्र 2014 में कोटा आए.थे 

कोटा: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के चुनाव प्रस्तावक ख्यातिलब्ध ठुमरी गायक पद्मविभूषण पं.छन्नूलाल मिश्र जी का निधन होना सम्पूर्ण राष्ट्र के लिये बहुत ही दुख का विषय है। ऐसी महान् विभूतियाँ भारत माता पर कभी – कभी ही अवतार लेती है।

कला संस्कृति समाज सेवी देवेंद्र सक्सेना ने बताया कि पंडित जी संगीत प्रस्तुति देने भीम महल कोटा में महाराव बृजराज सिंह जी के जन्मदिन पर 25 फरवरी 2014 में आये थे वे ठाकुर जी की सेवा के लिए समर्पित होने के कारण होटल आदि में भोजन नहीं करते थे तब उन्होंने दो दिन हमारे घर सुबह शाम सात्विक भोजन का निमंत्रण स्वीकार किया हमारी बिटिया आस्था से अपने बड़े भाई समान महान संगीत ऋषि पंडित रामाश्रय झा रामरंग जी की बंदिशें सुनी तथा बिटिया को आशीर्वाद प्रदान किया।

उनके निधन को अपुरणीय क्षति बताते हुए संगीत विभाग राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना महूराज राव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

संगीत गुरूकुल कोटा की निदेशक श्रीमती संगीता सक्सेना सचिव राजीव मल्होत्रा गायिका आस्था सक्सेना ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

संस्कार भारती कोटा महानगर द्वारा अध्यक्ष हरि हर बाबा, महामंत्री देवेंद्र कुमार सक्सेना ने उन्हें दी विनम्र श्रद्धांजलि।

About The Author