• अंखड ज्योति कलश यात्रा 26 नवंबर से बंसत विहार में प्रवेश कर रही है… 
  • अखंड ज्योति कलश यात्रा का स्टेशन क्षैत्र में तीन दिन भ्रमण आज पूर्ण
  •  यात्रा कोटा शहर में अंतिम चरण 26 से 28 नवंबर को बंसत बिहार में पूरा करेगी….

कोटा: भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा प्रचार प्रसार के लिये 1926 से प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति कलश यात्रा 23 से 25 नवंबर तक खेडली फाटक स्टेशन रोड़, डडवाडा, सोगरिया भदाना क्षैत्र में यात्रा ने प्रातः से दोपहर तक भ्रमण किया।

सुभाष नगर खेडली फाटक से शुरू हुई यात्रा विधानसभा सदस्य श्री संदीप शर्मा के लार्ड कृष्णा स्कूल, कोचिंग सेंटर, श्रीनाथ मल्टी स्टोरी ए व बी ब्लाक में स्वागत आरती हुई

कोटा के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों की और से श्री चंद्रकांत सिंह परमार, श्री सी पी झाम ने स्वागत किया।

संस्थानो में केंद्रीय विद्यालय,मंदिर(भीममण्डी थाना) श्री राम नमकीन,अमित जेरॉक्स, श्री खंडेलवाल किराना स्टोर, श्री राम मंदिर सेवा समिति, श्री राम मंदिर धर्मार्थ चिकित्सालय

दूसरे दिन तिरंगा चौक से गुरु कृपा कालोनी, रेलवे कालोनी, पूनम कालोनी से श्री आर बी कुशवाह एस पी सिंह के यहाँ सोगरिया तथा अंतिम  तीसरे दिन पुलिया के नीचे कई जगह स्वागत करते हुए भदाना के लक्ष्मी नारायण मंदिर से, सेन परिवार के घर से रिद्धि सिद्धि नगर रंगपुर रोड के गेट से, गणेश जी के मंदिर से कई जगह से स्वागत होती हुई श्री सत्यनारायण जी शर्मा के घर पर यात्रा का समापन हुआ।

यात्रा में दिया गायत्री परिवार की युवा टीम का, गायत्री प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, सामाजिक संगठन का विशेष योगदान रहा

गायत्री शक्तिपीठ कोटा के व्यवस्थापक श्री तुलसी राम शर्मा एवं उप प्रबंधक श्री प्रभा शंकर दुबे ने बताया कि 100 वर्षों से प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति कलश यात्रा 26 से 28 नवंबर तक बंसत विहार में पूर्ण कर 29 नवंबर को गांवों में प्रवेश कर जायेगी।