कोटा: भारतीय नव वर्ष स्वदेशी मेला में भारतीय कला प्रदर्शन ने कार्यक्रम ने अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम में सितार, तबला, कालबेलिया, कच्छी घोड़ी, भपंग, गायन वादन एवं नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुई।
मुख्य अतिथि संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेन्द्र द्विवेदी, राजस्थान के उर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत,कोटा महाराव इज्यराज सिंह,
विधायक संदीप शर्मा, कालू राम मीणा,संघ के चित्तौड़ प्रांत प्रचारक मुरली जी, कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति ए के व्यास, पन्ना लाल शर्मा, गोपाल गर्ग, नरेंद्र कंसुलिया, विभाग प्रचारक अजय सिंह, समाज सेवी श्याम बिहारी नागर, संरक्षक तारा चंद गोयल,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन,नेता खंडेलवाल, समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर, अनिल जैन, डॉ बाबु लाल भाट के मेला भ्रमण के साथ ही राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा ने सितार पर सूर्य कांत त्रिपाठी निराला एवं गोस्वामी तुलसीदास जी भक्ति पूर्ण रचनाओं की शास्त्रीय उप शास्त्रीय प्रस्तुतियों सभी को भाव विभोर कर दिया ।
इनके साथ तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने त्रिताल, रूपक, दीपचंदी, कहरवा ताल में दायें बायें तबले के सामन्जय व तैयारी के साथ देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया…
अंतिमा कुमारी ने राजस्थानी में स्वागत गीत म्हारे आगंणिया पधारो पांवणा….
प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना मुन मुन राणा एवं मौनिका ने कालबेलिया नृत्य से, नेहा पांचाल ने चरी नृत्य से, हिमालय प्रदेश की ज्योति ठाकुर ने हिमाचली लोक गीत, दिगोद के प्रसिद्ध कलाकार मथुरा लाल एवं धनराज ने कच्छी घोड़ी तेजाजी, त्रिलोक शास्त्री ने तंत्र वाद्य पर लोक धुन, किशन लाल एवं दीपक कुमार ने भपंग, गायत्री परिवार प्रज्ञा गीत के कलाकार देवेंद्र सक्सेना, रेखा पटवा ने गायत्री महामंत्र व जब जन्म मिले दोबारा तो भारत वतन मिले, पंडित हरीश गंधर्व ने कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत हवेली संगीत, डॉ 0 संतोष कुमार मीना ने रामभक्ति पर केंद्रित सुरीली भक्ति रचना ऐसे है मेरे राम व एक बार जो रघुवर, मौनिका प्रजापति ने राजस्थानी लोक गीत से मंत्र मुग्ध कर दिया।
उभरते नृत्य कलाकारों आर्ची अधिकारी, रिध्दम महावर, दिव्यांशी महावर, हदयांशी डांगी, युवाक्क्षी महावर, भव्य जैन, सारिका प्रजापति, कृतिका प्रजापति, निष्ठी ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सभी दर्शकों को आनंदित कर दिया।
तबले पर देवेन्द्र सक्सेना, महूराज राव, हारमोनियम पर संदीप शर्मा ने शानदार संगत की संचालन प्रेरणा शर्मा ,देवेंद्र सक्सेना ने किया।
भारतीय कला प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक डॉ 0 नारायण हेडा व देवेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि राणा प्रताप मंडपम में आयोजित भारतीय कला प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेवी अजय सिंह, श्याम जी नागर, मेला अध्यक्ष किशन पाठक, दीपक चौहान, भारत प्रकाश सुनेजा, एडवोकेट प्रमोद राठौड़, रूपेश जी, डाॅ० रोहन यादव,,हरिहर बाबा, विष्णु शर्मा हरि हर, योगी राज तथा लाइट साउंड टेंट कर्मियों का योगदान रहा।
मुख्य मंच पर सितार वादक प्रेरणा शर्मा देवेंद्र सक्सेना, कुणाल गंधर्व एवं नृत्यांगना बरखा जोशी एवं समूह ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
पर्यावरण संरक्षण एवं अहिल्याबाई होल्कर नृत्य नाटिकाओ मलखंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।