Wednesday, October 15, 2025

समाचार

कोटा: भारत विकास परिषद् तिलक शाखा कोटा द्वारा एनीमिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत विघालयो में शिविर आयोजित

कोटा: भारत विकास परिषद् तिलक शाखा कोटा द्वारा स्वास्थ्य पहल एनीमिया जागरूकता अभियान अंतर्गत पांच विद्यालय में शिविर आयोजित किए गए।

भारत विकास परिषद् राजस्थान दक्षिण पूर्व हाडोती प्रांत की तिलक शाखा के द्वारा स्वास्थ्य पहल एनीमिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत विहार, राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा, राजकीय उच्च बालिका विद्यालयविनोबा भावे नगर,राजकीय उच्च माध्यमिक उद्योग नगर, एवं बालाजी धाम आर के पुरम पर एनीमिया जाँच शिविर प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:30 तक आयोजित किये गये।

सभी विद्यालयों में समय पर वंदे मातरम गीत के साथ अतिथियों एवं जांच कर्ता चिकित्सा कर्मियों का अक्षत रोली एवं उपन्यासकार से स्वागत कर शिविर प्रारंभ किए गए।

इस अवसर पर एनिमिया शिविर प्रभारी नीलम ढल ने बताया कि प्रांतीय उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा द्वारा एनीमिया जागरूकता के लिए सभी विद्यालयों में अपना उद्बोधन दिया एवं बचाव के लिए सुझाव दिए गए।

शिविर में वरिष्ठ सदस्य मुरारीलाल शर्मा,अध्यक्ष योगेन्द्र राठौड़,राजेन्द्र जैन, ममता विजय, अक्षय पारीक,शशी पारीक,सतीश माथुर,एन के मेहरा, अर्चना त्रिगुणायत, शशि शर्मा, कमला राठौड़, ऊषा शर्मा, एन के माहेश्वरी,तृप्ति श्रृंगी चंद्र कांत कोठारी ने पांचों स्थलों पर शिविर का नेतृत्व किया।

राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की प्राचार्य डॉ सीमा सिंह,कॉडिनेटर सपना कौत्रा,वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रेरणा शर्मा, डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डॉ 0 दीपा स्वामी, डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव, डाॅ 0 जीतेश, देवेन्द्र सक्सेना सहित कॉलेज स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग एवं स्वास्थ्य पहल एनीमिया जागरूकता अभियान अंतर्गत शिविर विधिवत रूप से 167 बालिकाओं ने जांच करवाई।

About The Author