November 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में “नवीकरणीय ऊर्जा” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के ‘नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ’ तथा ‘ऊर्जा एवं हरित अंकेक्षण समिति’ के संयुक्त तत्वावधान में “नवीकरणीय ऊर्जा” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के सहायक आचार्य डॉ. पीयूष चौधरी रहे एवं अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की। मां सरस्वती के वंदन के पश्चात मुख्य अतिथि महोदय का पुष्पों द्वारा स्वागत किया गया।

समिति प्रभारी डॉ. सुनीता शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष चौधरी जी का परिचय प्रस्तुत किया, साथ ही उन्होंने विषय का भी संक्षिप्त परिचय छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया।

डॉ. पीयूष चौधरी ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि ऊर्जा के अनेक स्रोत है, भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व में पांचवें स्थान पर है एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तीसरे स्थान पर है। सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा, बायोमास और जियोथर्मल नवीकरणीय ऊर्जा के पांच मुख्य स्रोत हैं।

डॉ. चौधरी ने इन सभी स्रोतों से संबंधित डाटा विस्तृत रूप में पी.पी.टी. और वीडियो के माध्यम से छात्राओं की समक्ष रखें एवं इससे संबंधित छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

महाविद्यालय में इस विषय पर छात्राओं हेतु पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, इस अवसर पर इन प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए एवं विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रतियोगिताओं की निर्णायक डॉ. प्रेरणा शर्मा, डॉ. मीरा गुप्ता एवं डॉ. मनीषा शर्मा रही। मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपाली शर्मा, द्वितीय स्थान पर नुसरत नाज पटेल और तृतीय स्थान पर लतिका सिंह रही।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषिका गॉड, द्वितीय स्थान पूजा कुमारी, तृतीय स्थान सेराह हेरोल्ड और सांत्वना पुरस्कार दिव्या कुशवाह ने प्राप्त किया। प्राचार्य जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत परंपरागत ऊर्जा संसाधनों के विकल्प हैं जो कि वर्तमान युग की अनिवार्य आवश्यकता है।

‘ऊर्जा एवं हरित अंकेक्षण समिति’ के प्रभारी डॉ. जितेश जोशी ने भी छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. निधि मीणा द्वारा किया गया।

डॉ. दीपा स्वामी ने अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय संकाय सदस्य डॉ. सपना कोतरा, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. हिमानी सिंह, डॉ. जितेश जोशी, डॉ. रिजवान खान, डॉ. संतोष मीणा एवं डॉ. प्रियंका वर्मा भी उपस्थित रहे।

 

About The Author