January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा- राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में ‘विश्व हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताएं आयोजित

आज दिनांक 10.01.2026 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में हिन्दी विभाग द्वारा ‘विश्व हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं विद्यार्थियों में भाषाई अभिव्यक्ति के विकास के उद्देश्य के लिए काव्य पाठ, आशु भाषण तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। विभाग द्वारा प्राचार्य व निर्णायक मंडल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अनिता तम्बोली ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि हिन्दी सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति, एकता और प्रगति की एक मजबूत कड़ी है, जो हमें जोड़ती है और आगे बढ़ाती है।

कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की सह आचार्य डॉ. कविता मीणा ने हिन्दी भाषा के महत्त्व को बताते हुए कहा कि हिन्दी हम हिंदुस्तानियों की वैश्विक पहचान है, हमारी संस्कृति का मान है तथा राष्ट्रीय एकता का एक मजबूत आधार है। कार्यक्रम के अन्तर्गत काव्यपाठ प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी भावपूर्ण रचनाओं के माध्यम से हिन्दी के महत्व एवं साहित्यिक गरिमा को प्रस्तुत किया।

आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिन्दी भाषा से संबंधित विविध समसामयिक विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किए। ‘हिंदी भाषा के महत्व, प्रसार और प्रासंगिकता’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने सारगर्भित निबंध लेखन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. सोमवती शर्मा, डॉ. बबीता सिंघल, डॉ. ज्योति सिडाना, डॉ. धर्मसिंह मीणा, डॉ. कविता मकवाना रहे।

प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को प्राचार्य द्वारा प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में हिन्दी दिक्षाग के सदस्य डॉ. यशोदा मेहरा, श्रीमती अन्जु कविया एवं संकाय सदस्य डॉ. गिरेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ कविता मीणा ने किया।

About The Author