राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को “विश्व पर्यटन दिवस” के अवसर पर “प्राचीन स्मारक : भारत की अमर गाथा” विषय पर इतिहास एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल्स एवं चित्रों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात पर्यटन प्रमोटर श्री ए. एच. ज़ैदी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की।
प्रदर्शनी में छात्राओं ने भारत के विश्व प्रसिद्ध स्मारक मौर्य कालीन स्तम्भ, चम्बल रिवर फ्रंट, उदयपुर सिटी पैलेस, जैसलमेर का किला, हम्पी मंदिर, पुरी का जगन्नाथ मंदिर, मैसूर पैलेस, जयपुर का जंतर मंतर, हवामहल, हुमायु का मकबरा, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, चित्तौड़गढ़ का किला, राम मंदिर, ताज महल, वाराणसी घाट, कुंभलगढ़ किला, स्वर्ण मंदिर, आदियोगी शिव, महाकालेश्वर मंदिर, बिड़ला मंदिर, जल महल, अल्बर्ट हॉल, विक्टोरिया मेमोरियल, लोटस टेंपल, इंडिया गेट, कोणार्क का सूर्य मंदिर, मुगल गार्डन, रामेश्वरम मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर, चारमीनार, शॉर टेंपल इत्यादि के बेहद आकर्षक चित्र एवं मॉडल निर्मित कर प्रदर्शित किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ए. एच. जैदी जी ने ‘हाड़ोती में पर्यटन की सम्भावनाएं’ विषय पर अपना व्याख्यान स्लाइड्स के माध्यम से प्रस्तुत किया। श्री जैदी ने बताया कि हाडोती क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बेहद समृद्ध है।
उन्होंने स्लाइड्स के माध्यम से हाडोती के सभी पर्यटक स्थलों के छाया चित्र छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सीमा चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल्स और चित्रों की सराहना की और उन्हें आगे भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने छात्राओं को कहा कि वह हाडोती की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने के क्षेत्र में प्रयास करें एवं इनका प्रचार प्रसार करें। समस्त संकाय सदस्यों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
इस प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बबीता सिंघल और चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।