January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा विश्वविद्यालय कोटा ने जया मींड को दी संगीत में पीएचडी की उपाधि 

देवेंद्र कुमार सक्सेना, कोटा, राजस्थान, 29 – 11 – 2025 : कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जया मींड को पीएच डी की उपाधि प्रदान की गई है ।

जया मींड ने ” उत्तर भारतीय गायन पद्धति पर सामाजिक परिवर्तनों का प्रभाव ( 20 वीं से 21 वीं शताब्दी के संदर्भ में) ” विषय पर शोध कार्य राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की संगीत (कंठ) आचार्य प्रो. पुनीता श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया ।

इस उपलब्धि पर उन्हें गाइड डॉ0 पुनीता श्रीवास्तव,श्री अनुज श्रीवास्तव, पिता अर्जुन कुमार मींड, माता संगीत शिक्षक संगीता , पति यश शर्मा , माता कृष्णा शर्मा , डॉ 0 निशि माथुर, विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, शास्त्रीय गायिका डाॅ 0 संगीता सक्सेना, श्री देवेंद्र सक्सेना सहित अनेक व्यक्तियों ने शुभ कामनाएँ दी।

About The Author