नवल टाइम्स न्यूज़,कोटा 21 अप्रैल 2024 : तानाजी नगर क्षैत्र में गुरु तेगबहादुर मिलन केंद्र लार्ड कृष्णा स्कूल सोगरिया में आदर्श सेवा संस्थान के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान एवं पक्षियों के लिए परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया।
विश्व पृथ्वी दिवस एवं मतदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ बौद्धिक कर्ता सह महानगर कार्यवाहक श्री विजय जौहरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ” हमें अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोक तंत्र के पर्व को 100 सफल बनाना है,,
परिंदा दिवस पर श्री देवानंद बैरवा ने कहा कि भीषण गर्मी में कोई पक्षी प्यासा न रहे अतः अपने घरों में परिंडो की व्यवस्था करना है।पक्षी हमारे देश व प्रकृति धरोहर हैं ।
इस अवसर पर तानाजी नगर के नगर संघ चालक अनिल जलवानिया, साहित्यकार कमलेश कमल, देवेंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष राम मित्र मंडल, कार्यक्रम संचालक विशाल पाठक कला संस्कृति पर्यावरण प्रेमी देवेंद्र कुमार सक्सेना सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन विद्यार्थियों ने आस पास के पेड़ों पर परिंडे बांधे व लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।