• संगीत गुरू शास्त्रीय गायिका संगीता सक्सेना शिक्षक रत्न सम्मान से विभूषित

कोटा, 5 सितम्बर 2024 : शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने विभिन्न क्षेत्रों के अनेक शिक्षकों का सम्मान किया।

इस अवसर पर कोटा राजस्थान की प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका गुरु संगीत गुरूकुल की निदेशक श्रीमती संगीता सक्सेना को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा कायस्थ शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

Img 20240905 233157

इनके साथ डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव डॉ 0 नीति सक्सेना डॉ 0 नेहा प्रधान, कमल कुलश्रेष्ठ अशोक भटनागर सहित लगभग 70 शिक्षकों आचार्यों को अतिथि सक्षम अध्यक्ष इतिहास कार डॉ 0 अरविंद सक्सेना , मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ 0 संगीता सक्सेना, एल बी एस ग्रुप के चेयरमैन कुलदीप माथुर व अन्य पदाधिकारियों ने कायस्थ शिक्षक रत्न सम्मान से विभूषित किया..

उल्लेखनीय है कि श्रीमती संगीता सक्सेना कॉलेज शिक्षा में संगीत व्याख्याता रही हैं । इसके साथ एक मंचीय कलाकार हैं जिन्होंने दूरदर्शन के नेशनल चैनल, सी सी आर टी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, सिंहस्थ महाकुंभ उज्जैन, मधुकली, भारत भवन भोपाल, भारतेंदु समिति कोटा आश्रय, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, संस्कार भारती, भारतेंदु हरिश्चन्द्र जयंती महोत्सव, मुखिया मदन लाल जोशी स्मृति समारोह, अनिल विश्वास शताब्दी समारोह, सप्तक संगीत संकल्प राष्ट्रीय समारोह अहमदाबाद, रायपुर, प्रणव पारिजात ट्रस्ट सूरत, रायपुर, दिनकर म्यूजिक सोसायटी कीर्ति मंदिर बडौदा, भवानी नाट्य शाला झालावाड़, संगीतिका, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार,पतंजलि योग पीठ हरिद्वार, हल्द्वानी, कुंभा परिषद उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी लखनऊ, मौजी बाबा लोक कल्याण ट्रस्ट, अखिल भारतीय साहित्य परिषद सहित अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर प्रस्तुति दी।

इंहे राजस्थान संगीत नाटक अकादमी प्रथम पुरस्कार, कला संस्कृति मंत्री द्वारा सम्मान, भारतेंदु समिति कोटा द्वारा प्रथम स्वर सुधा श्री सम्मान, कला भारती, दो बार राजकीय सम्मान, सीसीआरटी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र, स्पिक मैके सिरोही में रजत जयंती सम्मान, दो बार संस्कार भारती सम्मान,

इनके प्रमुख शिष्यों में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना, सारेगामा फ़ेम सुरभि राजपूत दिल्ली, संजय कलावंत सिरोही, चांदनी वैष्णव बूंदी ,शांतुन तापड़िया, सुपर्णा देवनाथ रावत भाटा, मिलिंद तैलंग इंदौर, गिरिश ड्यौडी देहरादून, , डॉ 0 अक्षय सिंघवी उदयपुर, डॉ 0 स्नेहा सिन्हा बैंगलोर , श्री कृष्णा कसेला इटली, डॉ 0 सानिया चेन्नई,नेहा प्रधान, दर्शिता, सनी मसीह, स्मिता कष्यप एकता पारेता, शिवानी, काजल, आकाश वारेशा ममता चौधरी आदि अनेक नाम शामिल हैं।

इस अवसर पर श्रीमती शिल्पा माथुर, श्री विनोद सक्सेना, श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना, सुशील भटनागर प्रदीप कुलश्रेष्ठ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About The Author