डी पी उनियाल ,गजा:  विकास खंड चम्बा एवं फकोट निवासियों के लिए शमशान घाटों मे बारिस व गरमियों के समय कोई भी सुविधा कोटेश्वर बांध परियोजना के आला अधिकारियों के द्वारा नहीं किए जाने पर जनता मे भारी आक्रोश है।

बताते चलें कि टिहरी बांध परियोजना के आगे भागीरथी नदी पर कोटेश्वर बांध बनाया गया है, कोटेश्वर बांध परियोजना निर्माण के समय विकास खंड चम्बा के मखलोगी पट्टी व धारअकरिया पट्टी के अनेक गांवों तथा विकास खंड फकोट की पट्टी क्वीली के अनेक गांवों के पैतृक शवदाह करने के घाट बांध के जलाशय मे डूब गए हैं।

उस समय से लगातार सामाजिक संगठन कोटेश्वर बांध परियोजना के आला अधिकारियों से घाट निर्माण की मांग करते आ रहे हैं।

प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल बताते हैं कि कई बार लिखित प्रस्ताव दिए जाने के बाबजूद भी घाटों का निर्माण व अंतिम संस्कार मे जाने वाले लोगों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

लिखित प्रस्तावों के बाद कोटेश्वर बांध परियोजना से आगे एक छोटा सा टिन सेड बनाया गया जो कि शवदाह करने के लिए भी पर्याप्त नहीं है साथ ही बारिस या गरमियों मे बैठने के लिए भी पर्याप्त नहीं है।

लोगों को मजबूरन नदी के किनारे पर ही शवदाह करना पड़ता है,आज ही गजा से जब एक महिला को अंतिम संस्कार के लिए घाट पर ले जाया गया तो बारिस के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसी तरह नैचोली क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति पंत के पिता के निधन के दिन भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

इस तरह की दिक्कत अनेकों बार झेलनी पड़ती हैं, जनता का कहना है कि बांध के लिए अपने खेत, खलिहान, जंगलों की बलि चढाये जाने के बाबजूद भी अंतिम संस्कार के लिए घाटों की व्यवस्था नहीं की गई है।

नरेंद्र नगर मंडी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती,चम्बा निवर्तमान प्रमुख व प्रशासक शिवानी विष्ट, पूर्व प्रधान दौलत सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत,दिलवीर सिंह मखलोगा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, प्रशासक सुरेंद्र सिंह नेगी,व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि महा प्रबंधक कोटेश्वर बांध परियोजना जनता की समस्या का समाधान करे।

About The Author