उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर 16 जनवरी तक जारी कोविड-19 नाइट कर्फ्यू को 22 जनवरी तक आगे बढ़ाया गया है। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
मुख्य सचिव द्वारा राज्य में कोविड-19 की एस ओ पी जारी की गई है। जिसमें नाइट कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा इसके अलावा व्यापारिक प्रतिष्ठान 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खुलेंगे। जिम शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल स्पा सलून थियेटर ऑडिटोरियम 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा स्विमिंग पूल वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे और राज्य में खेल संस्थान स्टेडियम व खेल के मैदान 50% क्षमता के साथ खुलेंगे ।
देखिए पूरे आदेश:



About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।