नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 16 मार्च 2023 : एच.एन.बी. पी.जी. कॉलेज खटीमा के अर्थशास्त्र विभाग में भारत के जी-20 की अध्यक्षता करने के ऐतिहासिक अवसर पर स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्राचार्य एवं कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर आर.सी. पुरोहित के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ अर्थशास्त्र विभाग के डॉ0 वी.एन. पांडे ने अपने संबोधन में जी-20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने बच्चों को स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 हेमा पांडे (अर्थशास्त्र विभाग) ने स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के संबंध में बच्चों को विस्तृत रूप से बताया।
कार्यक्रम के अंत में वी.एन. पांडे ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉo प्रमोद कुमार कांडपाल (विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान), डॉo के. के. मिश्रा (विभागाध्यक्ष इतिहास), डॉo आशीष कुमार (रसायन विज्ञान विभाग), डॉ0 धीरज बिनवाल (योग विभाग), डॉo संध्या भट्ट (भौतिक विज्ञान विभाग), तथा डॉo मनोज कुमार (विभागाध्यक्ष भूगोल) आदि उपस्थित रहे।