October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

खटीमा महाविद्यालय के डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय को मिलेगा देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार–2023

Dr. Ashish Uppadyay

संजीव शर्मा,नवल टाइम्स न्यूज़:  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय का चयन देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 के लिए हुआ है।

उन्हें यह पुरस्कार सत्र 2022-23 में उच्च शिक्षा में नवाचार एवं अकादमिक एवं शोध में किये गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु प्रदान किया जाएगा।

ए.सी.आई.सी. देवभूमि फाउंडेशन और अमर उजाला ने सयुंक्त रूप से उत्तराखंड के शिक्षकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उत्कृष्टता का मूल्यांकन कर पुरे राज्यभर से 16 शिक्षकों और शोधार्थियों का इस पुरस्कार हेतु नाम चयनित किया है।

27 नवंबर 2023 को लामाचौड़, हल्द्वानी में स्थित एम.आई.ई.टी. कुमाऊं परिसर के प्रांगण में शिक्षकों को उत्तराखंड राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी सम्मानित करेंगे l

डॉ० आशीष कुमार द्वारा गोल्ड ननोपार्टिकल्स को प्राकृतिक रूप से बनाने और उसकी वेपरफेस रसायनिक विधि द्वारा उपयोगी उत्पादों को बनाने पर तथा हरित रसायन एवं सतत ऊर्जा में स्वर्ण उत्प्रेरक की उपयोगिता पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई कॉन्फ्रेंस में अपना शोध कार्य प्रस्तुत कर चुके हैं और साथ ही उनके इस उत्कर्ष शोध कार्य को बेस्ट पेपर अवार्ड – 2022, बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड – 2023 एवं आउटस्टैंडिंग फैकल्टी इन साइंस एजुकेशन अवार्ड–2022 द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।

डॉ० आशीष कुमार ने अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 25 से भी अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का भी आयोजन कर चुके हैं l

उनका चयन देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 के लिए, होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस.एन. राव तथा सीनियर प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. गुरिंदर सिंह तथा महाविद्यालय परिसर के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About The Author