- भाषण प्रतियोगिता का विषय “पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका”
एच.एन.बी. पी.जी. कॉलेज खटीमा के बी.एड. विभाग के लॉन में पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर 2022 को भाषण प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका का आयोजन किया गया ।
प्राचार्य एवं कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर आर.सी. पुरोहित के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉo आर. एस. नेगी (विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान) ने अपने संबोधन से किया तथा छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी l
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉo प्रशांत जोशी (इतिहास विभाग) ने प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉo रेखा बिष्ट (विभागाध्यक्ष बी.एड. विभाग), डॉo संध्या भट्ट (भौतिक विज्ञान विभाग) एवं डॉo ज्योति अग्रवाल (रसायन विज्ञान विभाग) मौजूद रहे l
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋतिक बिस्ट (एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान कल्पना बोरा (बी.एससी. द्वितीय वर्ष), तृतीय स्थान पर सागर बंगला बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) और क्रमशः चौथे स्थान पर प्रतिभा (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर) और देव सिंह चौहान (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने पांचवा स्थान प्राप्त किया l
प्रतियोगिता का समापन पर्यावरण प्रकोष्ठ के सचिव डॉo आशीष उपाध्याय ने अपने संबोधन से किया तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी l
इस अवसर पर अमन मंडल, प्रमोद गडकोटी, सिद्धांत सिंह (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), यशोदा, निकिता, अमनदीप कौर, अंजली आदि भी मौजूद रहे।