October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजब : इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, नहीं मिला अपनों का भी साथ, जानिए….

उत्तराखंड निकाय चुनाव में इस बार गजब रंग देखने को मिला जहां एक प्रत्याशी को सिर्फ एक ही वोट पड़ा, वो भी खुद का वोट।

हैरानी की बात तो यह थी कि उसके परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और जानकारों तक ने उन्हें वोट नहीं दिया, मतगणना के परिणाम उनके लिए किसी चोट से कम साबित नहीं हुआ, किसी प्रत्याशी को मात्र एक वोट पड़ना चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

जनपद उधम सिंह नगर के 17 नगर निकायों में देर रात तक शांतिपूर्वक मतगणना होती रही, लेकिन जिले के एक नगर पालिका में वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को अपनों का भी आशीर्वाद नहीं मिल पाया, प्रत्याशी को अपने ही एक वोट से संतोष करना पड़ा, जो कि शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, नगला नगर पालिका में वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को सिर्फ एक ही वोट पड़ा, यह उनका खुद का वोट था, 367 वोटरों के वार्ड में प्रत्याशी को अपने वोट के अलावा किसी ने वोट ही नहीं दिया।

उधम सिंह नगर जिले में अस्तित्व में आने के बाद नगर पालिका में पहली बार चुनाव हुए, 7 वार्ड की नगर पालिका में वार्ड मेंबरों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा, जैसे ही मतगणना हुई तो वार्ड 7

गोलगेट से सभासद का चुनाव लड़ रहे चार निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी, लेकिन मजे की बात तो ये थी कि 367

वोटरों की संख्या वाले वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को महज एक वोट ही पड़ा उन्हें अपनों ने तक वोट नहीं दिया।

About The Author