डीपी उनियाल,गजा: टिहरी नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पंचायत गजा मे व्यापार सभा भवन का शिलान्यास कियाा।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पट्टी क्वीली के ग्राम दाबडा मे पहुंच कर ज्वाल्पा देवी मंदिर मे पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
दाबडा मे आयोजित शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर आचार्य राजेश गैरोला व दिलमणी कोठारी, चंडी प्रसाद सेमल्टी, सुरेश कोठारी , सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का माल्यार्पण व शाल ओढाकर, स्वागत किया।
यहाँ पर ज्वाल्पा देवी मंदिर सौदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की, नगर पंचायत गजा मे व्यापार सभा भवन का शिलान्यास करने के बाद नगर पंचायत भवन प्रांगण मे क्षेत्र के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व पूर्व प्रतिनिधियों का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ ही उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना।
तथा निराकरण का आश्वासन दिया, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सभी जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए मुझे अवगत करायें,अनेक लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत भी कराया।
माणदा (धार अकरिया) की प्रधान श्रीमती भगवानी देवी, विजेंद्र सिंह खाती, आनंद सिंह खाती, रघुबीर सिंह खाती ने गजा माणदा स्वीर रोड का डामरीकरण व गजा तोली डांडा सडक निर्माण,श्रीमती ममता खडवाल सदस्य क्षेत्र पंचायत खडवाल ने शहीद प्रेम सिंह खडवाल की स्मृति में स्वागत द्वार निर्माण व जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती व जोत सिंह असवाल ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सोच सकारात्मक व बड़ी होनी चाहिए।
सकारात्मक सोच के साथ आगे बढेंगे तो क्षेत्र का विकास भी होगा, नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में विकास के कार्यों के लिए समर्पित हो कर काम करना है। कहा कि सभी अधिकारियों से सम्पर्क रखें। माणदा तोली डांडा सडक निर्माण के बारे में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर को बैठक में ही निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, प्रमुख फकोट श्रीमती दीक्षा राणा, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, नगर पंचायत गजा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती, पूर्व प्रमुख चम्बा श्रीमती शिवानी विष्ट, मंडी समिति निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत, सुनील सिंह चौहान,व्यापार सभा अध्यक्ष नीरज सुकेती, पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान,धन सिंह सजवाण, ईश्वरी विजल्वाण, तहसीदार गजा विनोद तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रवीन कर्णवाल,पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


 
         
                   
                   
                   
                  
More Stories
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की ली शपथ
सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क से निकाली रैली के माध्यम से एकता, अखंडता और भाईचारे का दिया संदेश
गुजरात की धरती पर बस्तर का सम्मान-एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल