डीपी उनियाल गजा: ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन, छात्र छात्राओं रुचिकर ढंग से किया प्रतिभाग ” डी पी उनियाल गजा विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली व पी.एम . श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी मे सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन विभिन्न गतिविधियों के साथ किया गया।
राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली मे सात दिनों तक नियोजित तरीके से संचालित इस कैंप में पंजाबी गुरुमुखी वर्णमाला को सीखने के साथ ही पंजाबी भाषा को बोलने एवं समझने का प्रयास किया।
छात्र छात्राओं ने बीर पुरुषों, हमारी लोक संस्कृति, एवं कार्यक्रम की गतिविधि पर शानदार चार्ट बनाये, पंजाबी भाषा मे प्रार्थना, समूहगान, व दैनिक प्रतिज्ञा करवाई गई,समापन पर विद्यालय के पूर्व छात्र अमित नौटियाल को भी आमंत्रित किया गया।
कालेज के प्रधानाचार्य आर. पी. सिंह खडवाल, नीमन सिंह रावत, श्रीमती कांता चौहान, एन. चौधरी, मलेंदर पाल सिंह ने समापन किया। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी मे छात्र छात्राओं ने रंगोली बनाना, योगा, खेल, भाषा विकास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अन्य गतिविधियों को रुचि पूर्ण ढंग से सीखा, समापन पर विद्यालयों में पुरुष्कार वितरण, एवं सामूहिक जलपान भी कराया गया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू राणा ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।