January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: तहसील दिवस मे अपर जिलाधिकारी टिहरी ने सुनी फरियादियों की समस्या, 27 शिकायतें दर्ज

डी पी उनियाल ,गजा, नरेंद्र नगर : विधानसभा क्षेत्र की तहसील गजा मे जिलाधिकारी टिहरी के दिशा निर्देश पर अपर जिलाधिकारी टिहरी अरविंद कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर 27 शिकायतें दर्ज की गई।

अपर जिलाधिकारी टिहरी द्वारा सभी फरियादियों की समस्याओं मे अधिकांश को सम्बधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए मौके पर ही निस्तारण किया गया।

उन्होंने बैठक मे उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए, ताकि जनता को बार बार बिभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ें। अपर जिलाधिकारी ने कई प्रकरणों पर जांच टीम भी गठित की।

तहसील दिवस मे साहब सिंह चौहान, बीरेंद्र सिंह चौहान ने फलसारी बौंर डांडा मे पावर ग्रिड की हाई टेंशन लाइन को आबादी क्षेत्र से बाहर परिवर्तित करने,बीरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान फलसारी ने जूनियर स्कूल फलसारी से विज्ञान गणित की शिक्षिका की अस्थाई व्यवस्था अन्यत्र होने पर शिक्षण कार्य प्रभावित होने,रतन सिंह रावत कृदवालगांव ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में सन् 2000 से 2017 तक के वित्तीय अभिलेख नहीं होने की जांच,जोत सिंह असवाल ने पावर ग्रिड की सी एस आर मद से पोखरी बाजार में सुलभ शौचालय व सोलर लाइट, शिखर स्कालर्स ऐकडमी गजा के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने जिला, योजना सम्पर्क मार्ग निर्माण विद्यालय तक पूरा करने, कुमारी अवंतिका ग्राम दंदेली ( मखलोगी) ने विकलांग प्रमाण पत्र बनाने,धन सिंह सजवाण प्रधान सैण ने नहर निर्माण व कोटेश्वर मे घाट के लिए टिन शेड निर्माण, रतन सिंह रावत ने ग्राम पंचायत बिरोगी मे जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच, सिंगरोप सिंह चौहान ने भलियाल पानी मे आंगन चौक पुश्ता निर्माण के बाद मनरेगा से भुगतान नही होने,सुनील सिंह चौहान पूर्व सभासद नगर पंचायत गजा ने वार्ड नं 2 रास्ते का सत्यापन व भुगतान करने, श्रीमती मीनाक्षी उनियाल प्रशासक बैरोला ने बिजली बाधित होने, सुरेंद्र सिंह नेगी बिमाण गाँव ने पुराने पेड़ों की लोपिंग करने का प्रकरण रखा,अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण, बन विभाग, शिक्षा, मनरेगा, पावर ग्रिड,जल निगम, की रही हैं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह चौहान अध्यक्ष नगर पंचायत गजा, लक्ष्मण सिंह विष्ट आबकारी अधिकारी, रश्मी ध्यानी बन विभाग,विनोद तिवारी तहसीलदार गजा, जिला पूर्ति विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम, किरन पयाल ए. ई. जल संस्थान,मनीष नेगी पुलिस चौकी इंचार्ज,लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे,अपर जिलाधिकारी टिहरी ने यू. सी. सी.के अन्तर्गत पंजीकरण कराने को भी कहा।

About The Author