January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: नव वर्ष में घंटाकर्ण धाम में उमडी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

डी पी उनियाल, गजा: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के घंटाकर्ण धाम (घंडियाल डांडा) क्वीली मे हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मत्था टेककर देवता का आशीर्वाद लेते हुए नये शाल का जश्न मनाया।

नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी रहे हिमांशु विजल्वाण व उनकी पत्नी श्रीमती नीलम विजल्वाण अध्यक्ष नगर पालिका मुनीकीरेती ने अपने कुलदेवता घंटाकर्ण की जात्रा दी, उनके साथ बड़ी संख्या में लोग जात्रा मे शामिल रहे।

नये साल मे घंटाकर्ण धाम मे श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा, श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में 8 रसोइयों द्वारा तैयार किया गया भड्डू का दाल भात का आयोजन विशाल भंडारे के साथ किया गया,सुबह 8 बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था जो कि शायं पांच बजे तक लोगों का तांता लगा रहा।

हिमांशु विजल्वाण व नीलम विजल्वाण ने बताया कि अपने इष्ट देव की जात्रा मे क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हैं।

इस अवसर पर पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती, हितायु संस्था नागणी के सचिव दिवाकर पैन्यूली, पूर्व जेष्ठ प्रमुख ईश्वरी विजल्वाण,निवर्तमान अध्यक्ष मंडी समिति बीर सिंह रावत,प्रधान सुरेश कोठारी,सदस्य क्षेत्र पंचायत दीपक विजल्वाण, विनोद विजल्वाण,बचन सिंह खडवाल, श्रीमती पुष्पा खडवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा चौहान सहित हजारों श्रद्धालुओं ने नया साल घंटाकर्ण धाम में मनाया, श्रीमती पुष्पा खडवाल की कीर्तन मंडली ने मंदिर मे भजन कीर्तन किया।

About The Author