डीपी उनियाल गजा ( नई टिहरी) : जनपद टिहरी मे जिला पंचायत पद के प्रत्याशियों ने जन सम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है।
गाँव गाँव में जा कर मतदाताओं को अपने पक्ष मे समर्थन व मतदान करने की अपील कर रहे हैं। विकास खंड फकोट मे जिला पंचायत प्रत्याशी बैरोला (चाका ) जोत सिंह असवाल ने रणाकोट, नौगा गावों मे क्षेत्र भ्रमण के दौरान बैठकों मे कहा कि उन्होंने बगैर किसी पद पर रहते हुए भी सैकड़ों कार्य जनहित, समाज हित व राष्ट्र हित के किये हैं ,कहा कि आप सभी बुजुर्गों, माताओं, बहिनों, भाइयों का आशीर्वाद रहा तो मैं पूरे क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूंगा ।
उन्होंने बताया कि जनता का आशीर्वाद मतदान के दिन मिलेगा, इसी ब्लॉक के जयकोट जिला पंचायत क्षेत्र में भी अनिल भंडारी पूर्व जिला पंचायत,( कांग्रेस अधिकृत) मकान सिंह भंडारी (भाजपा अधिकृत) एवं श्रीमती प्रियंका चौहान निवर्तमान प्रधान ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जन समर्थन के लिए जनसमर्क शुरू कर दिया है।
विकास खंड चम्बा के गौंसारी ( गजा)जिला पंचायत क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ताजबीर सिंह खाती, ने भी बगीद, पाली, भाली, बिमाण गाँव,व अन्य गांवों में जा कर लोगों से जन समर्थन मांगा है।
उनके साथ विनोद चौहान, यशपाल सिंह सजवाण, राजेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र रावत, रविंद्र सिंह रावत, राजपाल रावत, श्रीमती अनिता खाती, औंला देवी, कृष्णा देवी, उषा देवी जन सम्पर्क अभियान में शामिल रहे,