डी पी उनियाल, गजा, नरेंद्र नगर: नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा एवं निकटवर्ती स्थानों पर विभिन्न विभागों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन महोत्सव के रूप में हरेला पर्व मनाते हुए सैकड़ों पौधे लगाए।
पौधों को लगाने के साथ ही उनको बचाने का संकल्प भी लिया गया। बन विभाग नरेन्द्र नगर रेंज के माणदा वीट के तोली गदेरे में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा हरेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार गजा विनोद तिवारी, सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती, ने वन दरोगा कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सहकारी बैंक गजा के उत्तम सिंह असवाल, हरि सिंह, पुलिस चौकी से धन सिंह उनियाल, वन रक्षक मनीष सुयाल, प्रदीप राणा, सामाजिक सरोकारों के डी पी उनियाल, आशीष सिंह चौहान, सुंदर सिंह पुंडीर, बलवंतसिंह खाती , अनेक लोगों ने बांज, बुरांस,गुरियाल,भीमल,रिंगाल, आदि के पौधे लगाए।
जबकि नगर पंचायत व तहसील कार्यालय के आस पास नींबू, अमरुद,के फलदार पौधों के साथ साथ छाया दार एवं शोभा दार पौधे लगाए गए।
अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार विनोद तिवारी, सेवा भारती के राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण एवं खुशहाली का प्रतीक है, पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों का अधिक से अधिक रोपण जरुरी है ।
‘ जंगल के हैं यह उपकार, मिट्टी पानी और बयार ‘ कहा कि धीरे-धीरे भूजल स्तर पर पानी की समस्या हो रही है , पहाड़ दरक रहे हैं, जलवायु परिवर्तन गम्भीर समस्या हो रही है ।
अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पौधों को जीवित रखने का दायित्व भी हम सभी का है ।