November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: सस्पेंस,सामाजिक रिश्तों पर आधारित शाॅट फिल्माए गए,नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

डीपी उनियाल, गजा : पहाड़ी फीचर फिल्म के बैनर तले गढवाली फीचर फिल्म रैबासी के शाॅट का शुभारंभ नगर पंचायत गजा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व नारियल फोड़ कर किया।

शाॅट शुभारंभ पर फिल्म के निर्माता व कलाकारों के अलावा सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह खाती, रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, श्रीमती कांता सजवाण, दीवान सिंह, कुंदन सिंह सजवाण एवं अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे।

आज के शाॅट ऐलोपैथिक अस्पताल गजा व बन बिभाग चौकी मे फिल्माए गए। डांडी कांठी होम स्टे मे ठहरने वाले मेहमान लडकी को लखू खाने मे जहर दे देता है ताकि होम स्टे मे काम करने वाले अन्य कर्मचारी पर आरोप लगे। लडकी को अस्पताल मे भर्ती किया जाता है।

डाक्टर की भूमिका रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण ने निभाई,बन बिभाग चौकी मे फिल्म के कलाकार राम प्रसाद को पतरौल पद से सेवानिवृत्त होते समय विदाई पार्टी का शाॅट दिखाया गया।

गढवाली फीचर फिल्म रैबासी राम प्रसाद, लखू, गुड्डू, शुभम के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें सस्पेंस व सामाजिक ढांचा व पलायन, स्वरोजगार योजना को बेहतरीन तरीके से रखा गया है।

About The Author