डीपी उनियाल, गजा : पहाड़ी फीचर फिल्म के बैनर तले गढवाली फीचर फिल्म रैबासी के शाॅट का शुभारंभ नगर पंचायत गजा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व नारियल फोड़ कर किया।
शाॅट शुभारंभ पर फिल्म के निर्माता व कलाकारों के अलावा सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह खाती, रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, श्रीमती कांता सजवाण, दीवान सिंह, कुंदन सिंह सजवाण एवं अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे।
आज के शाॅट ऐलोपैथिक अस्पताल गजा व बन बिभाग चौकी मे फिल्माए गए। डांडी कांठी होम स्टे मे ठहरने वाले मेहमान लडकी को लखू खाने मे जहर दे देता है ताकि होम स्टे मे काम करने वाले अन्य कर्मचारी पर आरोप लगे। लडकी को अस्पताल मे भर्ती किया जाता है।
डाक्टर की भूमिका रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण ने निभाई,बन बिभाग चौकी मे फिल्म के कलाकार राम प्रसाद को पतरौल पद से सेवानिवृत्त होते समय विदाई पार्टी का शाॅट दिखाया गया।
गढवाली फीचर फिल्म रैबासी राम प्रसाद, लखू, गुड्डू, शुभम के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें सस्पेंस व सामाजिक ढांचा व पलायन, स्वरोजगार योजना को बेहतरीन तरीके से रखा गया है।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज