डी पी उनियाल गजा : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे हंश फाउंडेशन हास्पिटल सतपुली पौड़ी के द्वारा राजेन्द्र सिंह खाती उपाध्यक्ष सेवा भारती टिहरी गढ़वाल के अनुरोध पर बारातघर मे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

बारातघर गजा मे आयोजित इस निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में सुबह 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ लगी रही।

नेत्र शिविर में धार अकरिया, क्वीली,कुजणी, मखलोगी पट्टी के 175 महिला व पुरुषों ने पंजीकरण कराकर नेत्र सम्बधी रोगों का परीक्षण कराया।

शिविर मे डा. रोहित ने बताया कि 67 लोगों को मोतियाबिंद आप्रेशन के लिए पाया गया , जिनको आगामी 5 नवम्बर को 2 बसों में गजा से सतपुली अस्पताल ले जाया जायेगा तथा आप्रेशन के बाद गजा मे पहुंचाया जायेगा, आप्रेशन के साथ ही आना जाना सभी सेवायें निशुल्क हैं।

हंश फाउंडेशन हास्पिटल सतपुली के शिविर कोआर्डिनेटर संतोष कुमार ने बताया कि शिविर में 60 लोगों को चशमा व 72 लोगों को दवाइयाँ दी गई हैं,शिविर में पंजीकरण प्रवीन कुमार ने कहा कि महिलाओं की संख्या 10 5 रही है।

शिविर में नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, सेवा भारती के राजेन्द्र सिंह खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, बीर सिंह असवाल, युवा मोर्चा के शैलेंद्र सिंह चौहान का सहयोग रहा है।

इस अवसर पर जगतराम विजल्वाण, मान सिंह चौहान, गुमान सिंह, दिलवीर सिंह रावत, वगवाल्या सिंह असवाल, श्रीमती कृष्णा , मुन्नी देवी, संगीता सहित सैकड़ों लोग रहे।

About The Author